Newsखेल

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए क्यों बदली भारतीय टीम की जर्सी

आईसीसी वर्ल्ड 2019 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ खले जाने वाले मैच में भारतीय टीम नई जर्सी में नजर आएगी।

30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम नई जर्सी में उतरेगी, जिसका रंग नीले-ऑरेंज रंग की होगी। भारतीय टीम की नई जर्सी के बारे में काफी दिने से चर्चा हो रही थी। अब इस बात की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है।

वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया नीले रंग की जर्सी में मैच खेल रही थी। एक नियम की वजह से यह बदलाव किया गया है। अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी का रंग नीला है। आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी भी ऐसे मैच में जिसका प्रसारण टीवी पर होता है, दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर नहीं उतर सकती हैं। नियम के मुताबिक, मेजबान टीम जर्सी में बदलाव नहीं कर सकती है। यही वजह है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी जर्सी बदलनी होगी। इसी बात को ध्यान में रखकर टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *