क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में रोचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया। एक वक्त ऐसा लग रहा है कि जैसे पाकिस्तान ये मैच हार जाएगा, लेकिन एक ओवर ने मैच बदला और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया।

ये मैच जितना रोमांचक था। उतना ही हैरान करने वाला नजारा मैच के बाद था। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के समर्थक पिच पर ही पहुंच गए और आपस में भिड़ गए। कुछ अफगान फैंस ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ भी मारपीट की। सोशल मीडिया मारपीट का तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि दर्शक दीर्घा में बैठे दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, बोलतें फेंकी और धक्का-मुक्की की।

https://twitter.com/MSQ_SS/status/1145031664227295232

स्टेडियम के बाहर भी दोनों टीमों के समर्थक मारपीट करते दिखे। एक वीडियो में दिख रहा है कि अफगान समर्थन पाकिस्तान के फैन की पिटाई कर रहा है।

https://twitter.com/SyedRezaMehdi/status/1145028390623293440

आपको बता देंम कि इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ये लगातार तीसरी जीत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *