Newsखेल

एक कान से सुन नहीं पाता टीम इंडिया का ये गेंदबाज, ब्रिस्बेन टेस्ट में मिला मौका तो धमाल मचा दिया, हर तरफ हो रही तारीफ

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है।

रविचंद्रन अश्विन की जगह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला है। इससे पहले सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में खेले थे। सिर्फ एक कान से ही सुन पाने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने आते ही विकेट पर धमाल मचा दिय है। उन्होंने अपना डेब्यू विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ  का लिया। वाशिंगटन सुंदर ने पास में फील्डिंग लगाकर स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्मिथ ने शॉट खेला और पास में खड़े रोहित शर्मा ने कैच को पकड़ लिया। विकेट मिलने के बाद उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि कि वॉशिंगटन सुंदर जब 4 साल के थे। तब उनकी बीमारी का पता चला। कई अस्पतालों में इलाज के बाद पता चला कि ये रोग असाध्य है। सुंदर को भी इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन उन्होंने इस कमजोरी को हावी नहीं होने दिया और 2016 में तमिलनाडु टीम में जगह बनाई। टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद वनडे और टी-20 में शानदार परफॉर्मेंस दी। यही वजह है कि अब उनको टेस्ट में मौका दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *