Newsखेल

धोनी के रिटायरमेंट पर क्या बोले माही के दोस्त?

वर्ल्ड कप के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के कयासों का बाजार गर्म है। कोई कहता है उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, तो कोई धोनी को अभी और खेलते हुए देखना चाहता है।

इस बीच धोनी के दोस्त और उनकी स्पोर्ट्स कंपनी के मैनेजर अरुण पांडे ने साफ किया है कि धोनी का फिलहाल रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी के भविष्य को लेकर इस तरह के कयास लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

दरअसल वर्ल्ड के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही धोनी के रिटायरमेंट का मुद्दा उठा है। आपको बता दें कि अरुण पांडे से पहले धोनी के कोच केशव बनर्जी ने कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रख सकते हैं। 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। अब देखना है कि इस दौरे के लिए बीसीसीआई धोनी का चयन करता है या नहीं।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अब तक 350 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके साथ ही वो 90 टेस्ट और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 10,773 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 50 से ज्यादा रहा। टेस्ट मैचों में धोनी ने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *