वर्ल्ड कप में विराट कोहली इस जूते को पहन कर मैदान में उतरेंगे, ये है जूते की खासियत
स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए स्पेशल जूता बनाया है। कंपनी ने इस स्पेशन जूते का नाम वन-8 दिया है।
कोहली 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में गोल्ड स्पाइक वाले जूते पहनेंगे। कोहली ने खुद ट्वीट कर इस जूते के बारे में जानकारी दी है। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘’मैं अपने प्यूमा परिवार से ये सम्मान पाकर बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं। हमें बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। मैं प्यूमा के गोल्डन जूते पहनकर मैदान में उतरने के लिए उत्सुक हूं। मुझे हमेशा से सफेद और गोल्ड पसंद आया है और यह डिजाइन मेरी शर्तों और स्टाइल के मुताबिक ही है।’’ कंपनी ने इस तरह से सिर्फ 150 जोड़ी जूते ही बनाए हैं। यह जूता सफेद और गोल्डन रंग का है। इसमें प्यूमा स्पाइक 19.1 में मौजूद है।
My World Cup 🏆 spikes are here – decked in gold & white! Super excited to show you the PUMA one8 Gold Spike Collector’s Edition! Cheers for crafting this limited-edition pair for me, @pumacricket. 😊 Let's go create history together. 🙌 #PUMAone8GoldSpike @myntra @flipkart pic.twitter.com/4q4wlowtpe
— Virat Kohli (@imVkohli) May 21, 2019
आपको बता दें कि बुधवार सुबह टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने कहा कि उनके लिए आराम का वक्त नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया को शुरू में ही चार कड़े मुकाबले खेलने हैं।
Mumbai: Indian Cricket team departs for ICC Cricket World Cup 2019, being held in England and Wales from May 30 to July 14. pic.twitter.com/ovcbtnoOVc
— ANI (@ANI) May 21, 2019
Jet set to go ✈✈#CWC19 #TeamIndia pic.twitter.com/k4V9UC0Zao
— BCCI (@BCCI) May 21, 2019