Newsखेल

विराट कोहली जीत की जो इबारत लिख रहे हैं उसकी नीव इस महान खिलाड़ी ने रखी है!

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की हर तरफ तारीफ हो रही है।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी और अजिंक्य रहाणे की लीडरशिप में यंगिस्तान ने जो कारनामा किया है वो बड़े-बड़े नहीं कर पाए। टीम इंडिया का ये परफॉर्मेंस सिर्फ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा, ऐसा नहीं है। पिछले काफी वक्त से विराट कोहल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। लेकिन क्या आपको पता विराट कोहली जीत की जो इबारत लिख रहे हैं उसकी नींव किसने रखी थी। इस टीम की नींव रखी है पूर्व कप्तान और कभी टीम इंडिया की ‘द वॉल’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने। 48 साल के राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के द्रोणाचार्य हैं।

मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार बनकर उभरे हैं और इनको तैयार करने में अपार मेहनत राहुल द्रविड़ ने की है। राहुल द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों को अपनी कोचिंग में तराशा है। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का कोच बनने के लिए आवेदन करने की बजाए अंडर-19 और इंडिया-ए टीम को कोचिंग देना बेहतर समझा। इसका नतीजा ये है कि आज ये सभी खिलाड़ी जो स्पार बने हैं उन्होंने राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीखा है।

द्रविड़ ने 2015-19 तक अंडर-19 और इंडिया-ए टीम को कोचिंग दी. कोचिंग के तौर पर द्रविड़ का पहला बड़ा काम 2016 का अंडर-19 विश्व कप था, जहां से ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर निकल कर आए। पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारत को जीत तक पहुंचाया। जबकि नवोदित सुंदर ने स्टीव स्मिथ को आउट किया, साथ ही पहली टेस्ट पारी में बल्ले से दम दिखाया।

मोहम्मद सिराज इंडिया-ए के साथ ही सीनियर टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के दौरे पर जा चुके हैं। सिराज ने 2016-17 के रणजी सेशन में भरत अरुण की कोचिंग में हैदराबाद के लिए 41 विकेट लिए थे। भरत अरुण अभी भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *