रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया है। फाफ डू प्लेसी को इस साल नीलामी में आरसीबी ने खरीदा था। इससे पहले वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते थे। फ्रेंचाइजी के कार्यक्रम आरसीबी अनबॉक्स में फाफ डू प्लेसी को कप्तान बनाने का ऐलान किया गया।
पिछले साल आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने बतौर कप्तान यह अंतिम सीजन होने की घोषणा की थी। उनके कप्तानी छोड़ने के बाद टीम को एक नए नाम की तलाश थी। फाफ डू प्लेसी के अनुभव को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी मिली है। हालांकि सीनियर खिलाड़ियों में भारत के दिनेश कार्तिक भी थे लेकिन उनको यह जिम्मेदारी नहीं दी गई।