Newsखेल

IPL 13: धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़ी ‘विराट’ सेना, चेन्नई को मिली एक और हार

आईपीएल 13 में शनिवार को हुए दूसरे मैच में कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया।

ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। आपको बता दें, पहली पारी खेलने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।

चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 42 रन और एन. जगदीशन ने 33 रनों का योगदान दिया। बेंगलोर के लिए क्रिस मौरिस ने तीन और वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और इसुरु उदाना के हिस्से एक-एक सफलता आई।

बेंगलोर के लिए कोहली ने नाबाद 90 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना कर चार चौके और चार छक्के मारे। देवदत्त पडिकल ने 33 रन बनाए। शिवम दुबे भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने दो और दीपक चाहर तथा सैम कुरैन ने एक-एक विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *