सर डॉन ब्रैडमैन से भी आगे निकल गए हिटमैन, उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया
टीम इंडिया के हिटमैन ने रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रांची टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने 255 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 212 रन बनाए।
रोहित शर्मा की इस पारी की खास बात ये भी रही कि छक्का मारकर ही उन्होंने शतक और दोहरा शतक दोनों पूरा किया। वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में दोहा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल के बाद चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 19 छक्के जड़े हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर के नाम था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 छक्के लगाए थे।
सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ा
रांची टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ब्रैडमैन के 71 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 था, लेकिन रोहित शर्मा ने उनसे आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा का होम ग्राउंड परर टेस्ट में ऐवरेज अब 99.84 हो गया है।
32 साल के रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 100 से ज्यादा की औसत के साथ 529 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वो वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2005 में बतौर ओपनर 500 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल था।