‘हिटमैन’ एक और रिकॉर्ड हिट करने को तैयार हैं
भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ये मैच टीम इंडिया के हिट मैन रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है।
रोहित का ये 100वां टी-20 मैच होगा। ऐसे में फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं हिट मैन शतक जड़कर अपने 100वें टी-20 मैच को यादगार बना देंगे। इस मैच को खेलने के साथ ही रोहित सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल पाकिस्तान के शोएब मलिक 111 टी-20 मैच खेलकर सबसे आगे हैं, शाहिद अफरीदी भी 99 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
रोहित टी-20 में फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दिल्ली में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। टी-20 में रोहित शर्मा अब तक 99 मैचों में 136.67 की स्ट्राइक रेट से 2452 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 77 टी-20 मैचों में 135.28 की स्ट्राइक रेट से 2450 रन बनाए हैं। इसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने टी-20 में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश जीत चुकी है। ये बांग्लादेश की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ पहली जीत थी। मैच शाम 7 बजे राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को सीरीज में वापसी करनी है तो उसे हर हाल में ये मैच जीतना होगा।