Newsखेल

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देकर ट्रोल हुईं सानिया मिर्जा, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछे सवाल

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को इग्लैंड पर जीत की बधाई देने पर ट्रोल हो गई हैं।

वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज करने पर जैसे ही सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ”पाकिस्तान टीम को जीत की राह पर लौटने की लिए बधाई। क्रिकेट वर्ल्ड कप हमेशा ही रोमांचक रहता है।”

सानिया मिर्जा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर आरिश जैद इकबाल ने सानिया को रीट्वीट करते हुए पूछा कि 16 जून को जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा तब आपक किसे चीयर करेंगी? सानिया ने मिर्जा ने इस यूजर को अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। एक यूजर विशाल ने ट्वीट किया कि कुछ भी कर लो हराएंगे तो तुम्हें ससुराल वाले ही।

https://twitter.com/aslivishals/status/1135742178817241088

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा कई बार ये साफ कर चुकी हैं कि जब भी पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला होगा वो हिंदुस्तान को ही जिताएंगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वो मैच में अगर शोएब मलिक खेल रहे होंगे तो वो उनके बेहतर प्रदर्शन की भी दुआ करेंगी। आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *