साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इस वजह से केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मिली तरजीह
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम में इस बार सेलेक्टर्स ने केएल राहुल की जगह पंजाब के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया है।
15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल किए गए शुभमन चार दिन पहले ही 20 साल के हुए हैं। 8 सितंबर को उनका जन्मदिन था। शुभमन ने सिर्फ एक सीजन ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में लंबे वक्त से वो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुभमन के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने बेहरीन प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को अपनी तरफ आकार्षित किया। अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पंजाब ने फर्स्ट क्लास मैचों में मौका दिया। इस फॉर्मेट में उन्होंने किसी को निराश नहीं किया। शुभमन गिल ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 72.15 की बेहतरीन औसत से 1443 रन बनाए। इस दौरान शुभमन ने 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए।
शुभमन गिल को बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है। महज 14 साल की उम्र उन्होंने पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 टूर्नामेंट में 351 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ 268 रनों की बड़ी पारी भी खेली। वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल ने 204 रन बनाए थे। इसके साथ ही वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने।
शुभमन की खासियसत
शुभमन गिल की बड़ी खासियत ये ह कि वो ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों में फिट हो जाते हैं। बतौर ओपनर गिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 मैचों में 1072 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 76 से ज्यादा का रहा। जबकि मिडिल ऑर्डर में उन्होंने 53 के औसत से 371 रन भी बनाए हैं। शुभमन को बेहरतीन फील्डर भी हैं।