Newsखेल

BCCI का बॉस बनते ही सौरव गांगुली ने दादा’गीरी’ शुरू दी है

बीसीसीआई का अध्यक्ष बनते ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली फॉर्म में हैं। बॉस बनते ही गांगुली ने साफ कर दिया कि वो उसी तरह BCCI का नेतृत्व करेंगे जिस तरह टीम की कप्तानी करते थे।

बीसीसीआई की कमान संभालने के बाद मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘विश्वसनीयता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल से कोई समझौता नहीं होगा। मैंने जिस तरह से भारत की अगुवाई की थी,  ठीक उसी तरह से बीसीसीआई का पद संभालूंगा।’ आपको बता दें कि 47 साल के गांगुली का ये कार्यकाल 9 महीने का होगा। वो बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने हैं। गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं।

सौरव गांगुली ने आज कहा कि वो गुरुवार को टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि विराट टीम के सबसे अहम शख्स हैं। वो मुलाकात के दौरान उन्हें सुनेंगे। गांगुली ने कहा, ‘मैं गुरुवार को विराट कोहली से बात करूंगा, हम उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहते हों।’ इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के फ्यूचर को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘चैम्पिंयस इतनी जल्दी खत्म नहीं करते। जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा।’

बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही गांगुली ने साफ किया कि क्रिकेट बॉडी BCCI में कई बड़े बदलाव करने की जरूरत है। इसके साथ ही गांगुली ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बीसीसीआई का जो भी बकाया आईसीसी के पास है वो उसे वापस करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *