Newsखेल

टी-20 सीरीज: दूसरी जीत के साथ भारत का सीरीज पर कब्जा, रोहित ने बनया ये रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रही तीन मैचौं की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भी भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही कोहली की कंपनी ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।

फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 168 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। इसके बाद बारिश होने लगी। बारिश की वजह से मैच दोबार शुरू नहीं हो पाया। जब मैच रुका तब वेस्टइंडीज को 27 गेंदों पर 70 रन बनाने थे। तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज टीम को 120 रन बनाने थे, लेकिन वह इससे दूर थी। भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए। रोहित शर्मा ने शानदार हाफ सेंचुरी मारी। उन्होंने 67 रन बनाए। जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 23 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों ने 67 रनों की साझेदारी की। धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली 28 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की।

रोहित ने बनाया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपनी पारी में में छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 51 गेंदों की पारी खेली अपने करियर का 17वां अर्धशतक लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *