Newsखेल

CWC 2019: हम हैं इंडिया वाले..जीतते हैं शान से

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। बुधवार को बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर ली। ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचे वाली कोहली की कंपनी दूसरी टीम है।

बर्मिंघम में रोहिता शर्मा टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। रोहित ने विश्व कप चौथा शतक जड़ा। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन टीम ने 50 ओवरों 314 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली, जबकि लोकेश राहुल ने 77 बनाए। दोनों ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि रोहित को शुरुआत में एक जीवनदान भी मिला। जब वो 9 रन के निजी स्कोर पर थे तभी तमीम ने उनका कैच छोड़ दिया। ये कैच छोड़ना की बांग्लादेश के लिए काल बन गया। रोहित शर्मा और राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े।

रोहित के पवेलियन जाने के बाद राहुल भी ज्यादा देर तक टिके नहीं रह पाए और वो रुबेल हुसैन का शिकार हो गए। कप्तान विराट कोहली इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कोहली महज 26 रन ही बना सके। जब कोहली आउट हुए उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 237 रन था। इसके बाद सारा दारोमदार महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत था। पंत 41 गेंदों में 48 रन बनाए। बड़ा शाट लगाने के चक्कर में वो आउट हो गए। ऋषभ पंत के जाने के बाद वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे दिनेश कार्तिक बैटिंग करने आए, लेकिन वो भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी भी आखिरी ओवर में आउट हो गए। पंत की तरह वो भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए। इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 314 रन बनाए।

315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का दारोमदार शाकिब अल हसन पर था। उन्होंने अच्छी पारी भी खेली। शाकिब ने 66 रन बनाए। उनके जाने के बाद सब्बीर रहमान और मोहम्मेदन सैफुद्दीन ने संघर्ष जारी रखा। सब्बीर ने 36 और सैफुउद्दीन ने नाबाद 51 रन बनाए। हालांकि ये सभी मिलकर बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सके।

बुमराह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। इस मैच में बुमराह ने 10 ओवर में 5.50 की औसत से कुल 55 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। बुमराह के साथ पांड्या ने भी बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जीत के बाद टीम के विराट कप्तान कोहली की खुशी साफ साफ दिखाई पड़ रही थी.. इंडिया के जीतते ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर कोहली ने अपने धुरंधर खिलाड़ियों के साथ तस्वीर खिंचवाई और इसे ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’क्या यूनिट है। आगे बढ़ते रहना है। जय हिंद।‘’

टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से महज़ 2 कदम दूर है। 6 जुलाई को टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *