देहरादून: ओलंपकि खिलाड़ियों को लेकर पुष्कर धामी सरकार का बहुत बड़ा फैसला
Uttarakhand new sports policy के तहत ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों को इनाम के साथ ही नौकरी देने का फैसला किया है।
उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुष्कर धामी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। Uttarakhand new sports policy के तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश के खिलाड़ियों को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर दो करोड़ रुपये, सिलवर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़, कांस्य पदक जीतने वाले को एक करोड़ और ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये देने का फैसला किया है। इसके साथ कोई भी मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करने पर खिलाड़ी को समूह ख में 5400 ग्रेड पे की नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप से लेकर राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को नकद धनराशि के साथ ही समूह ग में ग्रेड पे 2000 रुपये तक में नियुक्ति देने का भी ऐलान किया गया है। कैबिनेट की बैठक में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के मकसद से ये फैसला लिया गया है।
नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए 5 साल, 10 साल और 15 साल के आधार पर एक कार्ययोजना बनाने का भी फैसला लिया गया है। वहीं गांव के लेवल पर भी युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए ट्रेनिंग सेंटर्स बनाए जाएंगे। खेलों के विकास के लिए कॉलेजों में न्यूनतम पांच खेल विधाओं के अलग मैदान बनाए जाएंगे जिसमें बच्चे अच्छे से प्रैक्टिस कर सकें। सरकार ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों को हर महीने 1500 रुपये देगी। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 साल तक के खिलाड़ियों को जिला स्तर पर स्कॉलरशिप, खेल किट, ट्रेक सूट और खेल उपकरण दिए जाएंगे। हर जिले के 100 खिलाड़ियों को हर माह दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
प्रदेश सरकार ने कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा सुविधा भी देने का भी फैसला लिया है। नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में एसी-थ्री और स्लीपर कोच की सुविधा और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने को इकोनॉमी क्लास का टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही दो हजार रुपये दैनिक भत्ता दिया जाएगा। Uttarakhand new sports policy में खिलाड़ियों के पुरस्कार की संख्या भी बढ़ाई गई है। अब देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार के अलावा हिमालय पुत्र खेल पुरस्कार भी दिया जाएगा। छह खिलाड़ियों को को यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके तहत 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।