पिथौरागढ़ के बेटे ने अपने खेल से दुनियाभर में बढ़ाया पहाड़ियों का मान
कविंद्र सिंह बिष्ट ने फ्रांस में आयोजित एलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशनल बाक्सिंग चैंपियनय़शिप में सिलवर मेडल जीता है।
पिथौरागढ़ के रहने वाले कविंद्र सिंह बिष्ट ने अपने खेल से दुनियाभर में पहाड़ियों का नाम रोशन किया है। उन्होने फ्रांस में आयोजित एलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशनल बाक्सिंग चैंपियनय़शिप में सिलवर मेडल जीता है। उनकी इस उपलब्धि पर सीमांत जिले में खुशी की लहर है। नगर के रई के रहने वाले कविंद्र ने फ्रांस में 28 से 30 अक्टूबर तक चली अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में 56 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
क्वार्टर फाइनल में बाई मिलने के बाद सेमीफाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस के मुक्केबाज से हुआ। इस मुकाबले में उन्होंने 3-0 से जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री ली। इसके फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर हुई, जिसमें उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।