ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे रोहित शर्मा? इसे लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान!
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा और ईशांत की चोट को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है।
उन्होंने कहा कि चोट से उबर रहे रोहित बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को यहां होने वाले पहले वनडे मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से कहा, “इससे निश्वित रूप से यहां उनके खेलने की संभावना बढ़ेगी। रिद्धिमान साहा यहां रिहैब कर रहे हैं और हम उनके चोट से उबरने की स्थिति से अवगत हैं। हम इस बात से अवगत हैं कि वो फिट होने की राह पर हैं और इससे सीरीज खेलने के लिए उनके पास समय होगा।”
कोहली ने कहा, “यही बात ईशांत और रोहित के साथ होती और उन्हें फिट होने का मौका मिलता। इससे वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहते, लेकिन फिलहाल इस चीज को लेकर कुछ ज्यादा ही अनिश्चितता है कि वो इसमें खेलने जा रहे हैं कि नहीं। इससे निश्वित रूप से उन्हें फिटनेस हासिल करने में मदद मिलती। साथ ही वे साहा की तरह ही टीम के साथ रहते और फिटनेस हासिल करते।”
भारतीय कप्ता ने दावा करते हुए कि उन्हें रोहित की चोट के बारे में नहीं बताया गया था। उन्होंने कहा कि चोट से जुड़े मामले में जानकारी का अभाव था। रोहित के साथ साथ ईशांत भी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं।