क्रिकेट: टीम इंडिया उस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां पहुंचना दूसरी टीमों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत ने द. अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया है।
इस जीत के साथ ही पहले से ही टॉप पर मौजूद टीम इंडिया ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह को और मजबूत कर लिया है। कोहली की कंपनी ने वेस्टइंडीज को उसके ही ग्राउंड पर हुए दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर 120 अंक जुटाए थे। अब साउथ अफ्रीका के साथ हुई तीन मैचों की सीरीज जीतने के साथ ही कुल 5 मैच जीत लिए हैं। अपने पांचों मैच जीतकर इंडिया 240 अंक जुटाकर टॉप पर है। अब भारत को 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की घरेलू सीरीज के दौरान अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका मिलेगा।
बात दूसरी टीमों की करें तो श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के बाद 60-60 अंक हासिल किए हैं। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ रही थी। जिससे दोनों टीमों के 56-56 अंक हैं।
तीन टेस्ट की सीरीज में हर टेस्ट के दौरान 40 अंक दांव पर लगे होते हैं। जबकि दो टेस्ट की सीरीज के दौरान हर टेस्ट मैच से 60 अंक तक हासिल किए जा सकते हैं। पांच टेस्ट की सीरीज में हर टेस्ट में 24 जबकि चार टेस्ट की सीरीज में हर टेस्ट में 30 अंक दांव पर होते हैं।
आपको बता दें कि इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चल रही है। जिसमें लीग चरण के खत्म होने के बाद दो टॉप टीमें ब्रिटेन में जून 2021 में फाइनल खेलेंगी। जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैम्पियन का खिताब मिलेगा।