खेल

जिसके लंबे छक्कों से दहशत में आ जाते थे गेंदबाज! उस भारतीय खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

युसूफ ने 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 10 जून 2008 को पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया। टीम इंडिया के लिए युसूफ ने अपना आखिरी वनडे पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में खेला था।

38 साल ऑलराउंडर यूसुफ ने ट्वीट पर संन्यास की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं आधिकारिक रूप से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीम और पूरे देश का मेरा समर्थन करने तथा मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि आप सभी मुझे भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहेंगे।”

यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वनडे में 810 रन और टी-20 में 236 रन बनाए। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 123 रन का है, जो उन्होंने 2010 में बेंगलुरु में बनाए थे। यूसुफ स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने करियर में वनडे में 33 विकेट और टी-20 में 13 विकेट लिए।

यूसुफ 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की विजयी टीम का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा वो 12 सालों तक आईपीएल में भी खेले। आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे और उनके टीम में शामिल रहने के दौरान दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब जीता। यूसुफ ने आईपीएल के 174 मैचों में 3204 रन बनाए और 42 विकेट भी लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *