उत्तराखंड के लोग 24, 25 जुलाई को रहें सावधान! मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की है। आने वाला दो दिन राज्य के लोगों पर भारी पड़ सकता है।
राज्य में भारी बारिश के बीच जहां कई जगहों पर मकान ध्वस्त हो गए हैं और इसकी चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई है। वहीं कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। ऐसे प्रदेश के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल लोगों को बारिश और इससे होने वाली परेशानी से राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और पौड़ी जिले में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।