IndiaNewsराज्य की खबरें

महाराष्ट्र: कांग्रेस का ‘कीचड़बाज’ विधायक गिरफ्तार, 50 समर्थकों पर भी केस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ ही पुलिस ने नितेश राणे के 50 समर्थकों पर केस दर्ज किया है।

उन पर मारपीट, गाली-गलौज करने के साथ ही एक इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने का आरोप है। नितेश राणे के खिलाफ IPC की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147, 143, 504, 506 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब पूरे मामले में आरोपी विधायक से पूछताछ करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान नितेश राणे को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़क गए और इंजीनियर प्रकाश शेडकर के साथ पहले बदसलूक की। इसके बाद राणे ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इंजीनियर पर बाल्टी से कीचड़ डलवा दिया। यही नहीं नितेश राणे के समर्थकों ने इंजीनियर को उस पुल से बांध भी दिया जिस पर वो खड़े थे।

मामले ने तब तूल पकड़ा जब बदसलूकी का वीडियो सामने आया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर नितेश राणे को अफसोस नहीं है। मीडिया ने जब उनसे इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो अब हाथ में डंडा लेकर इस हाइवे की रिपेयरिंग के काम की पड़ताल करेंगे।

पिता ने बेटे की गुंडागर्दी पर क्या कहा?

नारायण राणे ने बेटे की इस गुंडागर्दी को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि भले ही नितेश राण का विरोध सही हो, लेकिन किसी के साथ हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। मैं इसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *