उत्तराखंड: पंचायत चुनाव में इस पार्टी का बजा डंका, जानिए किस सीट से कौन जीता?
उत्तराखंड में जिला पंचायत चुनावों बीजेपी ने बाजी मारी है। 12 में से 9 जिलों में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। जबकि सिर्फ तीन जिलों में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर गुरुवार को आठ जिलों में चुनाव हुए।
इन जिलों में अध्यक्ष पद पर कुल 19 प्रत्याशियों के लिए दोपहर तक मतदान हुआ। दोपहर के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और आज ही नतीजे आ गए। बीजेपी ने इन जिलों में अपने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इनमें से चार जिलों में उसके समर्थित प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया के बाद ही निर्विरोध चुन लिए गए थे।
कांग्रेस ने सिर्फ 5 जिलों में ही अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की उत्तरकाशी, चमोली और अल्मोड़ा में जीत दर्ज की। आपको बताते हैं कि किस पद पर किस पार्टी के प्रत्याशी ने कहां से जीत दर्ज की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष
अल्मोड़ा उमा सिंह(कांग्रेस)
उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण(कांग्रेस)
चमोली रजनी भंडारी(कांग्रेस)
बागेश्वर बसंती देवी(बीजेपी)
टिहरी सोना देवी(बीजेपी)
देहरादून मधु चौहान(बीजेपी)
पौड़ी शांति देवी(बीजेपी)
रुद्रप्रयाग अमरदेई(बीजेपी)
ऊधमसिंह नगर रेनू गंगवार(बीजेपी, निर्विरोध)
चंपावत ज्योति राय(बीजेपी, निर्विरोध)
नैनीताल बेला तोलिया(बीजेपी, निर्विरोध)
पिथौरागढ़ दीपिका(बीजेपी, निर्विरोध)
जिला पंचायत उपाध्यक्ष
पिथौरागढ़ कोमल सिंह
अल्मोड़ा कांता देवी
बागेश्वर नवीन परिहार
उत्तरकाशी कविता परमार
टिहरी भोला सिंह
पौड़ी रचना देवी
रुद्रप्रयाग सुमंत
निर्विरोध चुने गए
ऊधमसिंह नगर त्रिनाथ विश्वास
चंपावत ललित मोहन सिंह कुंवर
नैनीताल आनंद सिंह
चमोली लक्ष्मण सिंह
देहरादून श्याम सिंह पुंडीर