Champawatउत्तराखंड

उत्तराखंड: चम्पावत, लोहाघाट में सफर होगा आसान, सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू

चम्पावत और लोहाघाट के लोगों के लिए अच्छी खबर है। टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे 9 के ऑलवेदर रोड निर्माण के तहत छूटे शहरी इलाके चम्पावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ में भी सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है।

तीनों शहरों में करीब 18 किलोमीटर शहरी क्षेत्र में 21 करोड़ की लागत से यह काम किया जाएगा। बाइपास निर्माण में हो रही देरी के बाद NH के वन टाइम रोड सुधारीकरण के भेजे प्रस्ताव पर मोर्थ यानि मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे, भारत सरकार ने मंजूरी देते हुए बजट स्वीकृत कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कमलजीत कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। चम्पावत में तीन पुलिया का निर्माण भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जून 2021 तक काम पूरा हो जाएगा।

आपको बता दें कि टनकपुर से पिथौरागढ़ करीब 150 किलोमीटर नेशनल हाईवे के 132 किमी में भारत सरकार के मोर्थ द्वारा चारधाम परियोजना के तहत ऑलवेदर रोड का निर्माण कराया जा रहा है। चम्पावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में आबादी ज्यादा होने की वजह से भारत सरकार ने इनके शहरी क्षेत्रों को परियोजना में शामिल नहीं किया है। इनको बचाने के लिए सरकार ने बाइपास निर्माण की योजना बनाई लेकिन बाइपास निर्माण में ज्यादा पेड़ों के कटान किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। जिसकी वजह से बाइपास निर्माण में देरी हो रही है। जबकि इसी परियोजना के तहत बाइपास का निर्माण भी पूरा किया जाना था, लेकिन बाइपास निर्माण में हो रही देरी पर NH ने तीनों शहरी क्षेत्रों के अंदरूनी मार्ग को चौड़ा करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था। जिस पर मोर्थ ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मोर्थ ने एनएच को 31 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद एनएच ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली। कमलजीत कंपनी को यह काम सौंपा गया। ये काम भी ऑलवेदर रोड की तहत ईपीसी मूड पर होगा। करीब 18 किमी इस रोड निर्माण के लिए 21 करोड़ का बजट तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *