कोरोना वैक्सीनेशन: अल्मोड़ा में 102 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया टीका
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के बेस अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग में 102 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
आपको बता दें, बेस अस्पताल में पहला टीका पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने लगवाया। एक खबर की माने तो बेस और हवालबाग में 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया था। सभी कर्मियों के मोबाइल में टीकाकरण से एक दिन पूर्व मैसेज आया था। बेस अस्पताल में 100 में से 60 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
वहीं हवालबाग में 100 में से 42 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। सुबह टीका लगवाने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। प्रतीक्षा कक्ष में पंजीकरण करवाने के बाद उन्हें टीकाकरण केंद्र में प्रवेश दिया गया। टीका लगने के बाद 30 मिनट निगरानी में रखा गया, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी काम पर लौट गए।