उत्तरकाशी में कोरोना का कहर! एसपी कार्यालय में 10 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तरकाशी में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन जिले में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।
अब एसपी कार्यालय में 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 10 पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग होटलों में क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनकी मेडिकल स्टाफ में निगरानी कर रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बाकी पुलिस कर्मियों को अलर्ट किया है और सावधानी बरतने के लिए कहा है।
सीओ दीवान सिंह मेहता ने कहा कि एसपी के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों और एसपी कार्यालय में तैनात सभी जवानों और अधिकारियों को कोरोना टेस्ट करवाया गया। टेस्ट में एसपी कार्यालय के 10 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों को मेडिकल स्टाफ की निगरानी में क्वारंटाइन कर दिया गया।