काशीपुर: घर से संदिग्ध हालत में 18 साल की युवती लापता, परिजनों ने पड़ोस के युवक पर ले जाने का लगाया आरोप
काशीपुर के मोहल्ला किला गंगे बाबा रोड की रहने वाली 18 साल की एक लड़की घर से संदिग्ध हालत में लापता है।
ये युवती घर से चप्पल ठीक कराने के लिए निकली थी। इसके बाद वो संदिग्ध हालत में गायब हो गई। वहीं युवती की मां ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया है कि वो उनकी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
युवती की मां की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 14 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे उनकी बेटी जोकि 18 साल की है वो चप्पल ठीक कराने के लिए गई थी। लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने रिश्तेदारी और दूसरी जगहों पर ढूंढ लिया है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। युवती की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस, युवती की तलाश कर रही है।