चमोली: दो दिवसीय अनसूया मेला हुआ संपन्न, इन देवी की डोलियों ने नहीं किया मंदिर में प्रवेश, जानें कारण?
चमोली में दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित दो दिवसीय अनसूया मेला, माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद संपन्न हो गई।
बता दें, आचार्य ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान से माता अनसूया व अन्य देव डोलियों की पूजा-अर्चना संपन्न की। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार अनसूया मेले को प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से सूक्ष्म रूप दिया था।
रात को खल्ला गांव की अनसूया देवी की रथ डोली को मंदिर के सभा मंडप में निश्चित स्थान को लेकर उठे विवाद के कारण खल्ला की अनसूया देवी, देवलधार की ज्वाला देवी और कठूड़ गांव की ज्वाला देवी की डोलियों ने मंदिर में प्रवेश नहीं किया