Bageshwarउत्तराखंड

बागेश्वर में कोरोना का कहर! 24 घंटे में चपेट में आए इतने लोग, अब तक 13 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 85000 के पार पहुंच चुका है।

वहीं पहाड़ों में भी कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बागेश्वर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1325 हो गई है।

वहीं राहत की बात ये है कि कोविड अस्पताल से 13 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है। अब तक जिले में 1229 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

सीएमओ ने बताया कि जिले से लगातार जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। अब तक कुल 39571 सैंपल भेजे जा चुके हैं। बताया कि वर्तमान में 83 एक्टिव मरीज हैं। जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं जिले में कोरोना से 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *