उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! 24 घंटे में 949 मरीज आए सामने, कुल संक्रमित 46 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 949 नए मामले सामने आए हैं।
जिसके बाद से राज्य में कोरोना से संक्रमितो की संख्या 46,281 हो गई है। वहीं शनिवार को 1007 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, प्रदेश में 566 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो राज्य में में अभी भी 10,856 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 684 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46,281 पहुंच गया है।
किस जिले में कितने केस ?
अल्मोड़ा- 92
बागेश्वर- 02
चमोली- 15
चंपावत- 37
देहरादून- 295
हरिद्वार- 178
नैनीताल- 65
पौड़ी- 80
पिथौरागढ़- 48
रुद्रप्रयाग- 03
टिहरी- 12
उधमसिंह नगर- 63
उत्तरकाशी- 59