Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरीवासियों का 14 साल का ‘वनवास’ खत्म, टिहरी को प्रतापनगर से जोड़ने वाला ‘सपनों’ का पुल बनकर तैयार

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जनपद के लोग जिस पुल का 14 साल से इंतजार कर रहे के वो बनकर तैयार है।1

4 साल के लम्बे इंतजार के बाद प्रतापनगर के लोगों के लिए जल्द ही वह शुभ अवसर आने वाला है जिसका उन्हें वर्षों से इंतजार था। दरअसल, टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ने वाला 440 मीटर लंबा डोबराचांठी पुल भारत का सबसे लम्बा मोटरेबल सिंगल लेन झूला पुल बनकर तैयार हो गया है।

त्रिवेंद्र सरकार ने जिले की जनता और प्रतापनगरवासियों की पीड़ा और डोबरा चांठी पुल की अहमियत को समझते हुए इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा। इसके लिए एकमुश्त बजट जारी किया गया। इसका परिणाम सभी के सामने है।

आपको बता दें, टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल से 3 लाख से ज्यादा की आबादी को जिला मुख्यालय तक आने के लिए अब 100 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *