Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी डैम के पास ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा, वरना यात्रियों समेत झील में समा जाती बस!

टिहरी डैम के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस टिहरी डैम के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

खबरों के मुताबिक, देहरादून से घनसाली-मयाली-तिलवाड़ा जा रही बस टिपरी बैंड पर सामने से दूसरी बस को पास देते समय हाईवे किनारे बनी नाली में चली गई। ड्राइवर की समझदारी बड़ा होदसा होने से टल गया।

सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी भी यात्री को कोई चोट तक नहीं आई है। यात्रियों ने बताया कि चालक ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए बस को अंदर की तरफ मोड़ दिया। अगर ऐसा नही करता तो बस टिहरी झील में समा जाती। इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतर आए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *