उत्तराखंड में दस्तक के साथ ही केजरीवाल की पार्टी AAP ऐसे छोड़ रही छाप, तेजी से जुड़ रहे लोग
आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से प्रदेश में हलचलें तेज हो गई हैं। राज्य में पार्टी की चर्चा हो रही है।
उधर, आम आदमी पार्टी ने भी जनता के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने में जुट गए हैं। इसकी एक तस्वीर अल्मोड़ा में देखने को मिली, जहां पांडेखोला में ‘आप’ की बैठक में कई लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया। दिल्ली में केजरवील ने जिन मुद्दों के दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर अपना लोहा मनवाया था उन्ही मुद्दों को पार्टी यहां जोरशोर से उठा रही है।
पांडेखोला में हुई बैठक में पार्टी की ओर से कहा गया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो उनका मेन फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं जनता तक पहुंचाने का रहेगा। पार्टी का कहना है कि उसके साथ लोग तेजी से जुड़ रहे हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ रहा है। पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनावों में दुगनी मेहनत से वो काम करेगी।
वहीं, इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक दीवान सिंह नयाल, कुमाऊं संगठन मंत्री अमित जोशी, विधानसभा प्रभारी अखिलेश टम्टा, एनएल साह, हरी सिह राणा, संदीप नयाल, सुंदर सिंह, दीपक, दिनेश कुमार, आनंद सिंह बिष्ट, उमेद चौधरी और ललित सिंह कनवाल समेत कई अहम लोग शामिल हुए।