रुद्रप्रयाग के अखिलेश ने भी जिले का नाम किया रौशन, सेना में बने अधिकारी
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड निवासी अखिलेश सिंह राणा भी भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं।
आपको बता दें, अखिलेश कमेड़ा गांव के रहने वाले है जिन्हें आईएमए देहरादून में 18 महीने के प्रशिक्षण के बाद 12 दिसंबर कमीशन प्राप्त हुआ है। इस मौके पर उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
खबरों की माने तो कमेड़ा गांव के पान सिंह राणा और कुसुम देवी की तीन संतानों में सबसे छोटे अखिलेश सिंह राणा की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर जाखधार से हुई। जबकि हाईस्कूल की पढ़ाई उन्होंने माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग से की।
जानकारी के मुताबिक इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई देहरादून व स्नातक व राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई द हिंदू कॉलेज दिल्ली विवि से पूरी की। इसके बाद जुलाई 2019 में अखिलेश का सीडीएस में चयन हुआ।