अल्मोड़ा: सल्ट में मरचूला एडवेंचर मीट-2021 का रंगारंग आगाज
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को अल्मोड़ा के सल्ट में मरचूला एडवेंचर मीट-2021 का रंगारंग आगाज हो गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा कि साहसिक खेलों से प्रदेश को नयी पहचान मिलेगी और इस क्षेत्र को एडवेंचर सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा।
धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के साहसिक खेलों को सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं सरकार की आय में बढ़ोतरी भी होगी। उन्होंने बीजेपी के स्वर्गीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना को याद करते हुए कहा कि वे यहां के लोकप्रिय नेता रहे हैं और स्याल्दे महाविद्यालय का नाम स्व. जीना के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा के सल्ट-मरचूला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से पांच दिवसीय मरचूला एडवेंचर मीट-2021 के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। मीट के पहले दिन आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इस पंच दिवसीय मीट के दौरान पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर क्रासिंग, जोरबिंग, वाटर रोलिंग, आफ रोडिंग, हाइकिंग, सफारी जैसे साहसिक क्रीडाओं का आयोजन किया जा रहा है।