अल्मोड़ा: दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति से की चर्चा, कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर चर्चा हुई।
डीएम ने समिति को दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मालरोड और एलआर साह मार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और प्रांतीय खंड के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तुरंत अमल में लाया जाए।
डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों, वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारी और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने सड़कों पर हुए गड्ढों में डामरीकरण का काम शुरू करने के लिए कहा।
डीएम ने निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त गैस गोदाम मार्ग को ठीक करने काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को मकेड़ी में स्वागत द्वार को जल्द से जल्द लगाने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही कोरोना काल में वाहन संचालकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में भी समीक्षा की। संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी के मुताबिक, अब तक 900 से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।