बर्फबारी से पहाड़ों में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, अल्मोड़ा में 5 डिग्री तक पहुंचा पारा
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके ठंड पड़नी शुरू हो गई है। अल्मोड़ा में मौसम बदल रहा है। ठंड बढ़ गई है।
जिले में सोमवार को सुबह से मौसम ने करवट लेता रहा। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। जिले में कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई। हल्की बूंदा-बादी से सर्दी और बढ़ गई। कई इलाकों में सूरज, बादलों के बीच दिनभर आंख मिचौली करता रहा। कभी हल्की धूप तो कभी छांव देखने को मिला।
जिला में ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को ठंड की ठिठुरन का सामना करना पड़ा। बादल छाने से सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान रविवार की अपेक्षा 5 डिग्री लुढ़कर 17 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज के साथ ही 5 डिग्री पर पहुंच गया।