ऋषिकेश: विदेशी महिला से युवक पर लगा रेप का आरोप, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
ऋषिकेश के मुनि रेती थाना इलाके में एक विदेशी महिला से ड्रग्स देकर रेप करने का आरोप लगा है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।
महिला का आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म किया और फिर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुनि की रेती प्रभारी आरके सकलानी के मुताबिक, 37 साल विदेशी महिला ने थाना तपोवन के रहने वाले अभिनव राय पर रेप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में केस दर्ज करवाया है। महिला अमेरिका मूल की है। आरोप के मुताबिक युवक उसे कई बार अपने फ्लैट में बुलाकर धोखे से ड्रग्स दिया और साथ जबरन संबंध बनाए।
महिला ने बताया कि जब वो अपने फ्लैट में रहने लगी तो युवक उसका लगातार पीछा करना शुरू कर दिया। वो रात को छत के रास्ते उसकी बालकनी में आया और शीशा तोड़कर फ्लैट के अंदर घुस गया। अंदर आकर उसने मारपीट की।
पीड़िता के मुताबिक, युवक के पिता लगातार उस पर समझौते का दबाव बना रहे है। युवक के पिता सेना के रिटायर्ड कर्नल हैं। युवक तपोवन में टूर ट्रैवल का काम करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।