बागेश्वर: डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1,56000 रुपये आंकी पकड़ी गई चरस की कीमत
बागेश्वर पुलिस ने डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा मुक्त अभियान के तहत गिरफ्तारी हुई है।
जिले के एसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक, नशा मुक्त बागेश्वर अभियान के तहत कपकोट पुलिस की ओर से बागेश्वर-कपकोट तिराहे पर एक वाहन को रोका गया और उसकी जांच की गई तो उसमें से 1.567 किलोग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस की कीमत 1,56000 रुपये आंकी गई है।
कार सवार खीम पाल सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी बोरबलरा, कपकोट को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ कपकोट थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी कैलाश सिंह बिष्ट के अनुसार, आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
जिले की पुलिस ने तीन महीने में अंदर अभी तक 26 किलोग्राम चरस बरामद कर चुकी है। साथ ही कई तस्करों को जेल भेजा जा चुका है।