उत्तराखंड: कोरोना काल में बेहाल युवक को बैंक से धमकी! कर्ज के ‘मायाजाल’ से आप भी रहें सावधान!
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने कई लोगों को बेरोजगार बना दिया है। यहां तक की मजदूर और व्यापरियों में इस का सबसे ज्यादा असर देखने के मिला।
लेकिन इन सबके बीच फाइनेंस कंपनी का वसूली का काम चालू है। उन्हें ना किसी पर तरस आ रहा ना ही दया बल्कि छूट देने की बजाय फाइनेंस कंपनी वाले लोगों के घरों में घुस रहे हैं और धमका भी रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से सामने आया है। जहां लोन की रकम वसूलने के लिए बैंक कर्ज लेने वालों के घर जाकर धमकियां तक दे रहे हैं। दरअसल, रुद्रपुर की फुलसुगा कॉलोनी मितेश गुप्ता नाम के शख्स ने 2018 में बजाज फाइनेंस से 38000 का लोन लिया था।
मितेश का कहना है कि वह अब तक 38000 के बदले 83000 जमा कर चुके हैं, लेकिन लोन से पीछा नहीं छूट रहा है। बजाज फानइेंस वाले अब भी 13,000 का बकाया बता रहे हैं। उसका कहना है कि वो पहले से ही परेशान है। उस पर बजाज फाइनेंस ने जीना मुहाल कर दिया है। कभी उसके घर आकर परिवार के लोगों से अभद्रता करते हैं तो कभी उसे फोन पर धमकी दी जा रही है। वहीं परेशान मितेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।