उत्तराखंड के दिग्गज साइकिल राइडर मोहित उभान उत्तरकाशी से गंगोत्री तक करेंगे साइकिलिंग, कीर्तिमान बनाने को तैयार
उत्तरकाशी के माउंटेन साइकलिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय साइकिल राइडर मोहित उभान ने जनपद मुख्यालय से गंगोत्री तक साइकिलिंग कर अपना सफर शुरू किया है।
इस दौरान वो उत्तरकाशी से गंगोत्री तक साइकिल से सफर करने की समय सीमा महत्वपूर्ण होगी। वो उभान इस समय को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहते हैं। साइकिलिंग के दौरान सुक्की से गंगोत्री तक 40 किमीटर का क्षेत्र सबसे रोमांचक होगा। इस इलाके में वर्तमान में करीब 2 फीट बर्फ जमी है।
वहीं, नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने साइकिल राइडर मोहित उभान का स्वागत किया। इस मौके पर साइकिल राइडर मोहित उभान ने बताया कि वो देहरादून से उत्तरकाशी भी साइकिल से 6 घंटे में पहुंचे हैं। उनकी कोशिश होगी कि गंगोत्री तक साइकिल से कम से कम समय मे पहुंच सके, जिससे कि ये रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो सके।
मोहित उभान ने कहा कि माउंटेन साइकिलिंग की उत्तरकाशी में काफी संभावनाएं हैं। इसलिए उनकी कोशिश है कि इस रिकॉर्ड को बनाकर युवाओं और बच्चों में साइकिलिंग के प्रति अधिक से अधिक रुझान बन सके।