उत्तरकाशी: शादी समारोह में गया व्यक्ति घर नहीं लौटा, राहगीरों को मिली लाश, मचा हड़कंप
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड के मोरगी गांव में रामकृष्ण भट्ट का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, रामकृष्ण भट्ट पास के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लेकिन, वह समारोह से वापस नहीं लौटे।
जिसके बाद कुछ राहगीरों को उनका शव मोरगी गांव में चंदा नामे तोक के पास पड़ा मिला। राजस्व पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।