चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग को चौड़ा करने की मांग को लेकर वार्ता फेल, धरना जारी रखने का लिया गया फैसला
चमोली के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने धरना जारी रखने का ऐलान किया है।
आंदोलनकारियों ने यह फैसला शासन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद लिया है। थराली विधायक मुन्नी देवी के नेतृत्व में आंदोलकारियों का प्रतिनिधि मंडल चमोली के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत से मिलने देहरादून पहुंचा था। देहरादून में आंदोलकारियों ने मंत्री रावत से सामने नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी। इसेक बाद मंत्री रावत ने उन्हें 14 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।
देहरादून पहुंचे व्यापार संघ के अध्य्क्ष चरण सिंह नेगी और अवतार सिंह भंडारी के मुताबिक, प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के साथ उनकी बातचीत बेनतीजा रही। उन्होंने कहा कि जब तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग पूरी नहीं हो जाती, उनका धरना जारी रहेगा
साल 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपेश्वर पुलिस मैदान से नंदप्रयागृ-घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करने की घोषणा की थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने मानकों के विपरीत बताकर डेढ़ लेन नहीं बनाए जाने का हवाला दे रहा है। इससे नाराज क्षेत्र के लोग, व्यापारी और टैक्सी यूनियन के सदस्य बीते 21 दिनों से धरने पर बैठे हैं।