सावधान! कोरोना काल के बीच बढ़ा कई बीमारियों का खतरा, चंपावत में दिखने लगा असर
कोरोना संकट के बीच बदलते मौसम ने कई तरह की बीमारीयों को भी निमंत्रण दे दिया है। पहाड़ के लोगों के आगे ये दो समस्याएं हैं पहला कोरोना दूसरा वाइरल।
दरअसल, उत्तराखंड के कई जिलों में कभी बारिश हो रही है तो कभी कड़ी धूप हो जाता ही। ऐसे में बदल रहे मौसम से कई तरह की बीमारियों का खतरा बन गया है। उनमें से एक वाइरल भी है। चंपावत जिले में बदलते मौसम के कारण फैले वायरल के चपेट में कई लोग आ गए हैं।
मेडिकल स्टोर और डॉक्टरों के पास मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। आपको बता दें, चम्पावत में आए दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। मुख्यालय में रविवार सुबह से ही हल्की धूप खिली रही। दस बजे से आसमान में बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते आसमान काले बादलों से ढक गया।
बादल छाए रहने के बाद भी लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव से लोगों में वाइरल का खतरा बढ़ रहा है। डॉक्टरों की माने तो इन दिनों बुखार, खांसी, जुकाम और सांस से संबंधित बीमारियों का खतरा रहता है।