पिथौरागढ़ में आदमखोर गुलदार के हमले में घायल हुए बच्चे की मौत हो गई है। जिस बच्चे की मौत हुई है वो नेपाली मूल का था।
जानकारी के मुताबिक मृतक देवराद पर 17 तारीख को हमला हुआ था। हमले के बाद देवराज को ग्रामीणों की मदद से बरेली इलाज के लिए भेजा था। लेकिन आर्थिक हालत खराब होने के कारण फिर उसका पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा था।
उधर, वन विभाग की तरफ से कोई मदद ना मिलने पर लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला। आपको बता दें, आदमखोर गुलदार ने नेपाली मूल के आठ वर्षीय देवराज पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद आज बच्चे की मौत हो गई।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर बच्चे का उचित इलाज किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

