सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायतों को दी 62.21 करोड़ रुपये की राशि, जानिए किस चीज पर किया जाएगा खर्च
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में पंचायतों को दी 62.21 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की।
राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि को डिजिटल माध्यम से उत्तराखंड में पंचायतों को स्थानांतरित किया गया। ट्रांसफर की गई राशि में ग्राम पंचायत को 19.30 करोड़ रुपये, क्षेत्र पंचायत को 14.48 करोड़ रुपये और जिला पंचायत को 28.43 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई।
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को साकार करते हुए पंचायतीराज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को केन्द्रीय वित्त, राज्य वित्त से प्राप्त सभी अनुदान पीएफएमएस के माध्यम से एक साथ डिजिटल ट्रांसफर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से सभी पंचायतों को केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली धनराशि तत्काल पंचायतों के खाते में पहुंच रही है।
सीएम ने कहा कि इस धनराशि से पंचायतों को विकासपरक परियोजनाओं के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव और आवश्यक उपायों और संस्थागत क्वारंटाइन सम्बन्धी व्यवस्था के लिए सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और पेयजल व्यवस्थ समेत कई जरूरी चीजों पर खर्च किया जा रहा है।