बागेश्वर में कोरोना के 19 नए मरीज आए सामने, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 700 के पार
उत्तराखंड में हर दिन अच्छी खासी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़ी है।
बात करें बागेश्वर की तो मंगलवार को बागेश्वर में 19 नए केस सामने आए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 701 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें 121 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक 576 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक जिले में 4 लोगों की मौच हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल पहले नंबर पर देहरादून है, जहां अब तक 14,150 केस सामने आ चुके हैं। यहां पर अब तक 320 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित जिले में हरिद्वार दूसरे नंबर पर है, यहां पर अब तक कोरोना के 9,916 मामले सामने आ चुके हैं और 104 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर उधम सिंह नगर है, यहां पर अब तक कोरोना के 8,659 मामले सामने आए हैं और कोरोना की चपेट में आकर अब तक 67 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के कुल 338 संक्रमित सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52329 हो गया है। इनमें से 42,968 मरीज ठीक हो चुके हैं।