Dehradunउत्तराखंड

देहरादून: क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट ने KV IMA में किया वृक्षारोपण, 80 से अधिक पौधे लगाए

उत्तराखंड की रजाधानी देहरादून में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी द्वारा इस मानसून सत्र का तीसरा वृक्षारोपण अभियान प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय (KV IMA परिसर) में 27 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष अभियान में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अशोक, गुलमोहर, कनेर, चंपा, बॉटल ब्रश, केसिया सामिया सहित विभिन्न प्रजातियों के 80 से अधिक पौधे रोपे गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मामचंद के अनुरोध पर आयोजित इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समिति के सदस्यों और विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया और संस्था द्वारा किए जा रहे पर्यावरणीय कार्यों की सराहना की।

श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है और इस तरह के अभियान समाज को प्रेरणा देते हैं।” वहीं प्रधानाचार्य श्री मामचंद ने कहा कि विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने के लिए यह अभियान सराहनीय पहल है, और संस्था के प्रयासों से छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

कार्यक्रम में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जेपी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, और अन्य सदस्य जैसे गगन चावला, मंजुला रावत, दीपक सिंह, रविंदर खालसा, संजय भाटिया, अनुराग शर्मा, राजेश बाली, दिवाकर नैथानी, सुंदर शुक्ला, राजन नेगी, धीरज बिष्ट सहित विद्यालय के शिक्षक पीयूष निगम एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

संस्था द्वारा भविष्य में और भी अधिक वृक्ष लगाने तथा शहर को हरित बनाने के संकल्प के साथ यह अभियान समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *