देहरादून में करंट से कोहराम! दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक की उम्र 20 साल थी, दूसरे की 25 साल
राजधानी देहरादून में करंट से कोहराम मच गया है। कैंट थाना इलाके के शांति विहार कौलागढ़ में करंट लोगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।
निर्माणाधीन मकान में ये युवक काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों युवकों को अचानक करंट लग गया। स्थानयी लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। कैंट प्रभारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतकों में एक युवक का नाम अखिल वर्मा था, जिसकी उम्र 20 साल थी। वहीं दूसरे का नाम छोटू था, उसकी उम्र 25 साल थी। युवक यूपी के पीलीभीत के रहने वाले थे। निर्माधीन इमारत में घिसाई का काम करते थे। युवकों की मौत खबर सुनने के बाद उनके परिवार में मतम पसर गया है।