कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों को समर्थन देने के लिए श्रीनगर गढ़वाल का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पहुंच गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात की और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा सिंघु बॉर्डर पर जाकर समर्थन और आंदोलन के सफल संचालन के लिए सहयोग राशि दी। इस मौके पर अंकित उछोली ने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार को जल्द ही कोई फैसला लिया जाना चाहिए, ताकि किसान अपने घर वापस लौट सकें।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर किसान करीब 32 दिनों से डे हुए हैं। किसान आंदोलन के सहारे सभी पार्टियां अपनी राजनीतिक आधार मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने उधम सिंह नगर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालने का फैसला लिया है।
